Clean Campaign at Nonihat For Chhat Pooja

नोनीहाट में छठ पूजा के आयोजन से पहले यहाँ के युवाओ के पहल से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफाई अभियान शुरू की गयी जिसमे युवाओ के साथ साथ हर वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । लोग सुबह सुबह हाथ में झाड़ू लिए नोनीहाट के चांदनी चौक में एकत्रित हुए और एक जूट होकर इस अभियान को सफल बनाया । छठ पूजा नोनीहाट के मुख्य त्योहारों में से एक है । यहाँ भक्तो में छठ मैया के प्रति अपार श्रद्धा है, यही वजह है की छठ मैया की सेवा के के लिए नोनीहाट के श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित नज़र आये । इस तरह का अभियान न सिर्फ आध्यात्मिक रूप से अपितु देश और समाज हित के रूप में भी देखा जाना चाहिए क्योंकि त्योहारो का मौसम ही एक ऐसा अवसर होता है जहा बिना किसी भेदभाव के सभी में एक दूसरे के प्रति प्रेम देखने को मिलता है और साथ ही साथ इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से स्वछ भारत अभियान जैसे महत्वपूर्ण योजना को भी सफल बनाने में मदद मिलती है |